बांका, जून 30 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अन्तर्गत मांझीडीह और ढांड़ी गांव में लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने से लगभग 200 घरों में अंधेरा छा गया है। बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक न तो कोई मुआयना करने आया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बिजली के अभाव में पेयजल, शिक्षा, मोबाइल चार्जिंग और अन्य दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांग की है कि क्षेत्र में शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। ग्रामीण मनीष कुमार, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, संजय गुप्ता ,...