गोपालगंज, जून 1 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के एक युवक की गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम कोइनी गांव के शंभू साह का पुत्र रंजीत कुमार शनिवार को सखवां घाट पर गंडक नदी में नहाने गया था। नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया था। जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी। मांझागढ़ थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को युवक का शव गंडक नदी से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...