गोपालगंज, अगस्त 7 -- -अन्य आठ पैक्स अध्यक्षों और व्यापार मंडल अध्यक्ष पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार -फुलवरिया और पकौली पैक्स के खिलाफ नहीं मिली कोई शिकायत, सम्मानित करेगा विभाग फुलवरिया। एक संवाददाता धान अधिप्राप्ति के लिए प्राप्त सरकारी राशि के गबन के आरोप में सहकारिता विभाग ने प्रखंड के कोयलादेवा और मांझा गोसाई पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के खिलाफ फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी बीसीओ उदय कुमार यादव ने दर्ज कराई। इसके अलावा बैरागी टोला, बथुआ बाजार, गणेश डूमर, मजिरवा कला, कररिया ठाकुरई, चुरामन चक, गिदहां, चमारी पट्टी और स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्षों के खिलाफ थाने में सनहा दर्ज कराते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। बीसीओ ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की गई थी। समिति द्वारा क्रय किए गए धान क...