गोपालगंज, नवम्बर 6 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता मांझा प्रखंड में कुल 189 मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस लिया। सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ विनित कुमार ने बताया कि कुल 189 मतदान केन्द्रों में से 52 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील थे जहां सुरक्षा कड़ी की गई थी। वहीं सुबह से ही सभी बूथों पर लंबी कतार लग गई थी। छठ महापर्व के बाद वोटरों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां महागठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर रही। बसपा ने लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। हालांकि सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। सोशल मीडिया पर दिनभर मतदाताओं को गोलबंद करने का...