गोपालगंज, नवम्बर 5 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। मांझा प्रखंड में कुल 189 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 46 हजार 5 सौ 92 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ वीनित कुमार ने बताया कि कुल 189 मतदान केन्द्रों में से 52 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं । जिसमें 77 हजार 3 सौ 34 पुरुष व 69 हजार 2 सौ 51 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के आठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। सहायक निर्वाचक पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को प्रलोभन या डराने धमकाने की सूचना पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...