गुमला, अगस्त 13 -- रायडीह, प्रतिनिधि। जश्न-ए-आजादी की तैयारी को लेकर मंगलवार को संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली परिसर मैदान में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा परेड अभ्यास किया गया। इसमें जय किसान 2 स्कूल मांझाटोली, सेंट अन्ना बालिका मिडिल हाई स्कूल, आरसी बालक मिडिल स्कूल और सेंट इग्नासियुस इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर छात्रों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला। परेड के साथ-साथ देशभक्ति नृत्य, झांकी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस दौरान बच्चे 'जय हिंद, जय भारत के नारों से वातावरण गूंजाते रहे। मौके पर फादर सामुएल कुजूर, फादर सिप्रियन कुजूर, फादर पौलिनुस, फादर रेमिश, फादर जॉन डुंगडुंग, फादर विजय तिग्गा, सिस्टर अनिता, सिस्टर रेजिना, अजय बेक, रामू तिर्की, ज्योति केरकेट...