गोपालगंज, अप्रैल 22 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड की नई बाजार में 24 घंटे तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया। सोमवार की दोपहर से गुल हुई बिजली मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक भी सुचारू रूप से बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली गुल होने से उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान रहे। रात में लोग घरों से निकलकर छत पर टहलते रहे। वहीं बिजली कंपनी के कोई भी अधिकारी या कर्मी उपभोक्ताओं का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। बाजार में घना अंधेरा छाया रहा। बिजली कंपनी के इस रवैये को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद ने बताया कि भीषण गर्मी में भी बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। बिजली जेई के कॉल नहीं उठाने से लोगों में असंतोष है। उपभोक्ता राहुल कुमार ने बताया कि डीएम को आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।...