गोपालगंज, जून 15 -- मांझागढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न कांडों के आरोपित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में शामिल देवापुर गांव के विशाल साह ,धनराज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कर्णपुरा गांव के दीपक कुमार पटेल व अभिमन्यु पटेल को गिरफ्तार किया गया है। सभी हत्या के प्रयास मामले में शामिल थे। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...