गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 15 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें प्रतापपुर गांव का अब्रैन मियां, बहोराटोला गांव का राजकिशोर यादव, साफापुर गांव का दीपक कुमार, देवापुर पुरदील कर जावेद आलम, धर्मपरसा कर सोनू कुमार, हरी पासी, भोला यादव, सुरेंद्र पासी, अशोक पासी, शंभू पासी, कोइनी गांव कर सुभाष चौधरी, सहलादपुर गांव कर संतोष मांझी सहित कुल पंद्रह लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जिन पर मांझागढ़ थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वैसे लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...