गोपालगंज, जुलाई 30 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौली गांव में मंगलवार को हुआ हादसा,परिजनों में मातम बांस की चचरी के पुल होकर विद्यालय से घर जाने के दौरान नहर में गिरी छात्रा मांझागढ़ , एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौली गांव में मिडिल स्कूल समीप बांस की चचरी के पुल होकर विद्यालय से घर जा रही मासूम छात्रा की नहर में गिरने से डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छितौली व संतपुर गांव के बीच नहर पर पुल नहीं है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आने-जाने के लिए नहर पर बांस की चचरी का पुल बनाया गया है। जिसके माध्यम से संतपुर गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं। मंगलवार को संतपुर गांव के संजय मांझी की पुत्री रुद्राक्षी कुमारी (10 वर्षीय ) स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रही थी। तभी वह चचरी पुल से नहर में गिर गई। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो...