गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव के समीप स्टेट हाइवे व विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की गई । प्रखंड में सीमावर्ती सीवान जिले से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गयी। सीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध रूप से शराब, हथियार एवं धन के परिवहन को रोकने को लेकर यह कदम उठाया गया है। ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...