गोपालगंज, नवम्बर 23 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मुर्गी फार्म से मोटर की चोरी कर ली। इसके अलावा आटा चक्की की दुकान में चोरी करने की कोशिश कीद्ध जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने सरेया अख्तियार गांव के गुलाम सरवर की हरपुर गोसाईं गांव स्थित मुर्गी फार्म में घुस कर मोटर चुरा लिया। वहीं धर्मपरसा गांव के बीरेंद्र राम के आटा चक्की दुकान में पीछे से लकड़ी तोड़कर दुकान में घुस कर चोरी करने की कोशिश की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है। लेकिन, अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...