गोपालगंज, सितम्बर 1 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा सहित अन्य विद्यालयों में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत 'हमारा विद्यालय- हमारा तीर्थ मनाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षिक उत्थान, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए समूहित संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना तथा गुरु-शिष्य परंपरा को पुनर्जीवित करना है। साथ ही विद्यार्थियों को आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना भी इसका एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। सोमवार को इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पांच संकल्पों का सामूहिक उच्चारण किया। ये पांच संकल्प अपने विद्यालय पर गर्व, समग्र विकास के प्रति समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प...