गोपालगंज, नवम्बर 10 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में रविवार को कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण किया गया। कृषि समन्वयक आरती कुमारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन क्षमता बढ़ाना है। साथ ही किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर बीज का वितरण करना है। जिसमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं का बीज दस वर्ष से कम कुल 54.48 क्वींटल और दस वर्ष से अधिक के लिए 561 क्वींटल का वितरण किया जा रहा है। वहीं सरसों का बीज 6 क्वींटल,मसूर का बीज 16.80 क्वींटल, मटर का बीज 37 क्वींटल और चना का बीज 10 क्वींटल उपलब्ध है। किसानों को पहले रजिस्ट्रेश...