गोपालगंज, मई 6 -- - सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण काश्तकारों से दस्तावेज जमा कराने की अपील मांझागढ़, एक संवाददाता। मांझा पश्चिमी पंचायत के पंचायत सरकार भवन सह विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय के अंतर्गत प्रखंड के 15 राजस्व ग्रामों में सोमवार से बिहार विशेष भू सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ हो गया। मंगलवार को सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि काश्तकारों के लिए स्वघोषणा (प्रपत्र-2) एवं वंशावली (प्रपत्र 3(1)) जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी। हालांकि, जो काश्तकार अब तक ये प्रपत्र जमा नहीं कर सके हैं, वे जल्द से जल्द दस्तावेज जमा कर सर्वेक्षण प्रक्रिया में भाग लें। बताया कि प्रखंड के लोहखरा, एराजी रा...