अयोध्या, जनवरी 16 -- भेलसर। रुदौली विधानसभा मे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की पहल पर आगामी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बसंत पंचमी के दिन आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज विकासखंड मवई स्थित मांजनपुर में संपन्न होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या रणविजय सिंह बताया कि इस बार कन्याओं के बैंक खाते में 60 हजार रुपया और मुख्यमंत्री की ओर से 25 हजार रुपये के गृहस्थी का सामान उपहार स्वरुप दिया जायेगा। पूर्व जिला मंत्री राम प्रेस यादव नें बताया कि सभी लाभार्थियों को जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। जिन्होंने अभी तक शपथ पत्र नहीं बनवाया है शीघ्र बनवाकर अपने-अपने ब्लॉक में सहायक खण्ड विकास अधिकारी समाज कल्याण के पास जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...