हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर। डीएलएड के छात्रों ने मांग पूरी होने के बाद सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति को उनके आवास पहुंचकर सम्मानित करते हुये आभार व्यक्त किया। बता दें कि जनपद में संचालित डीएलएड (बीटीसी) की कक्षाओं में अध्ययन कर रहे प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र विगत कई वर्षों से महोबा जनपद में बनाया जाता था, जिससे प्रशिक्षुओं को परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय करनी होती थी। इस संबंध में ऊं हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के साथ अन्य महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सदर विधायक से मिलकर परीक्षा केंद्र जनपद में ही बनाए जाने की मांग की थी, जिसके लिए सदर विधायक ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी एवं जिला प्रशासन से मिलकर वर्तमान परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र जनपद में ही रखें जाने का प्रयास किया था। जिस क्रम में...