छपरा, मई 17 -- छपरा, एक संवाददाता। राजस्व कर्मचारियों की मांगों पर सरकार जबतक पहल नहीं करेगी तब तक राजस्व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर बने रहेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के भवन में शनिवार को आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारियों ने यह घोषणा की। वे 17 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दस दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं। उनके अवकाश पर रहने से अंचल कार्यालय का कार्य प्रभावित है। बैठक में कर्मचारियों ने सुपौल -मधुबनी के राजस्व कर्मचारियों के निलंबनपूर्ण दंडात्मक कार्य को अनुचित ठहराते हुए कड़ी निंदा की । बैठक में वर्तमान परिस्थितियों में आयी विषम विसंगतियां तथा कार्यों के निष्पादन में उत्पन्न तकनीकी समस्या को देखते हुए ग्रेड पे में सुधार करते हुए 1900 के स्थान पर 2800 किये जाने , गृह जिला में पदस्थापन व शीघ्र ही सभी राजस्व ...