चम्पावत, मई 20 -- सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांग पूरी होने के बाद ही ई-पॉश मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से दी जा रही ई-पॉश मशीन नहीं ली। उन्होंने खाद्यान्न गोदाम में धर्मकांटा लगाने की मांग की। मंगलवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में गल्ला विक्रेता पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। खाद्य पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी ने वहां मौजूद करीब 40 सस्ता गल्ला विक्रेताओं से ई-पॉस मशीन दुकानों में लगाने के लिए कहा। लेकिन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने ई-पॉस मशीन लगाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से गोदाम में धर्मकांटा लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक धर्मकांटे नहीं लगाए गए हैं। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने मानदेय,...