बिजनौर, जुलाई 21 -- गौहावर जैत निवासी व्यक्ति ने पांच लाख की मांग पूरी कराने को उसकी लड़की के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने और रिश्ता तोड़ने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार को गोहावर जैत निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता सऊदी में नौकरी कर रहे फैजान पुत्र कोशर अली उर्फ काजी निवासी मनियावाली गढ़ी थाना अफजलगढ़ से किया था। अब लड़के पक्ष वाले पांच लाख की मांग कर रहे हैं। इतने रुपये देने से मना किया तो उस लड़के ने अपनी ही मंगेतर के कुछ अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए और ब्लैकमेल कर रहा है। वह अपने एक पड़ोसी लड़के से भी ब्लैकमेल करा रहा है। वादी के रिश्तेदारों को भी अश्लील वीडियो भेज दी। शहज़ाद का आरोप है कि उसने लड़के के पिता व परिजनो से समझौते की पेशकश की तो उन्होंने साफ इंकार दिया। पीड़ित लड़की के पिता ने रि...