रामपुर, दिसम्बर 3 -- दहेज में बुलेट और पांच लाख रुपए न मिलने पर लड़का पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। शादी के वक्त पर बारात लेकर नहीं आए। पंचायत में भी बात नहीं बनी। इसके बाद लड़की के दिव्यांग पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी शाहिद के अनुसार वह दिव्यांग है। उसने अपनी बेटी नेहा का रिश्ता करीब छह माह पहले पड़ोस में ही तय किया था। मंगनी के वक्त अच्छी-खासी रकम खर्च की थी। मंगनी के दौरान ही नवंबर में शादी की बात फाइनल हो गई थी। आरोप है कि नवम्बर आने पर लड़का पक्ष ने अचानक दहेज में बुलेट बाइक और पांच लाख रुपए नकद की मांग शुरू कर दी। कहा मांग पूरी होने पर ही शादी होगी। पंचायत बुलाने की बात की तो आरोपियों ने उसे देख लेने की धमकी दी। 22 ...