मेरठ, नवम्बर 10 -- मुंडाली। किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं में समय पूरा होने के बाद भी लिखित में कोई आश्वासन मिल प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक नहीं मिलने की वजह से रोष है। अब संगठन ने डीसीओ के घेराव करने का निर्णय लिया है। बता दें कि, नंगलामल मिल पर पिछले दिनों किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर के नेतृत्व में किसानों ने करीब 15 दिन तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। मिल अधिकारियों ने करीब-करीब सभी मांगों पर सहमति दे दी थी लेकिन कुछ मांगें पूरी करने के लिए एमडी से वार्ता कर सात दिन में लिखित रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट करने के लिए आश्वस्त किया था। समय पूरा होने के बावजूद मिल अधिकारी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए जिसके चलते संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को गढ़ रोड स्थित भगवानपुर गांव में हुई। जिलाध्यक्ष ...