देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का कार्मिक अनशन मंगलवार को 11वें दिन भी जारी रहा। प्रर्दशन का अन्य संगठनों ने भी साथ दिया। इस दौरान डोईवाला, कालसी, रायपुर और सहसपुर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया है। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इसके बाद भी सरकार महिलाओं को उनका हक देने में असर्मथ है। कहा कि उक्त मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए वह आंदोलन और संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। आरोप लगाया कि सरकार उनसे उनके काम के अलावा अतिरिक्त विभागों का भी काम करा रही है। उसका प्रतिफल उन्हें मिलना ही चाहिए। सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आगामी 2 दिसंबर को सचिवालय घेराव ...