मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर निगम के सफाई कर्मियों की सभा बुधवार को टाउन हॉल में हुई। बारिश के बीच सैकड़ों सफाई कर्मी सभा में शामिल हुए। नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और नगर निगम प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ के आह्वान पर 18 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा। सभा समाप्ति के पश्चात शिष्ट मंडल ने नगर आयुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने, अंतरवेतन का भुगतान करने, सभी दैनिक मजदूरों की सेवा पुस्तिका तैयार करने, अनुकम्पा पर बहाली तथा एनजीओ के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूर ...