बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में 11 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने, देवर पर छेड़छाड़ करने व आतंकित किए जाने का मामला सामने आया है। सीओ के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुर्जा क्षेत्र निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, सास,ससुर,देवर अतिरिक्त दहेत में 11 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि देवर उस पर बुरी नजर रखता था। ससुरालियों से शिकायत करने पर वह देवर का ही पक्ष लेते। दहेज की मांग को लेकर पति, ससुरालियों ने चार सितंबर को उनके साथ मारपीट कर से निकाल दिया। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। आरो...