पटना, मार्च 2 -- बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने सरकार के समक्ष छह सूत्री मांग रखी है। मांग पूरी नहीं होने पर पूरे राज्य भर के अस्पतालों में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। रविवार को आईएमए भवन में राज्यस्तरीय विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है। बैठक में भासा के कार्यकारी महासचिव डॉ. रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार, प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार, डॉ. हसरत अब्बास, डॉ. अविनाशी सद्गुरु, डॉ. कुमार सौरव, संयुक्त सचिव डॉ. मोहम्मद गुलाब, डॉ. अनुराधा कृष्णा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. नरेश प्रसाद व अन्य चिकित्सक मौजूद थे। प्रवक्ता डॉ. विनय ने बताया कि छह सूत्री मांगों में शामिल हैं : - मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में 10 वर्ष की सजा का प्रावधान हो - चिक...