दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत चार जिलों में संचालित अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी आंदोलन के मूड में आ रहे हैं। बेगूसराय एवं मधुबनी के बाद शनिवार को दरभंगा जिला कर्मचारी संघ की बैठक एमएलएसएम कॉलेज परिसर में जिलाध्यक्ष नारायणजी झा की अध्यक्षता में हुई। जिला महामंत्री हर्षवर्धन कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर 2024 के सहमति पत्र एवं 15 दिसंबर 2025 को प्रक्षेत्रीय संघ की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के आलोक में तत्काल सकारात्मक कार्रवाई की जाए। चतुर्थ चरण के कर्मियों को सप्तम वेतन का वेतनांतर का भुगतान अविलम्ब हो। प्रोन्नति प्रभार दिए गए कर्मियों को वेतन निर्धारण करते हुए वेतन का लाभ दिया जाए। एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिया जाय एवं अन्य मा...