सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो जिलाध्यक्ष और जिला सचिव ने मंगलवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि जिला के बीएलए एक की सूची सौंपी गई। जिसमें लचरागढ़ बाजार समिति को भंग करने का मांग की गई। कहा गया कि समय अवाधि कई सालों से खत्म हो चुकी है पर अवैध तरीके से समिति को चलाया जा रहा है। मांग पत्र में कहा गया कि पुरानी समिति को भंग कर नई समिति के गठन करने की मांग की गई। मांग पत्र के आलोक में डीसी ने अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...