बक्सर, नवम्बर 12 -- नाराज बीज की उपलब्धता कम होने से किसानों को किया जा रहा मैनेज किसानों में बीज वितरण की जिम्मेवारी कृषि समन्वयक को मिली डुमरांव, निज संवाददाता। अनुदानित दर पर बीज वितरण करने का कार्य प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में पिछले दो दिनों से चल रहा है। बुधवार को भी काफी संख्या में महिला और पुरूष किसान बीज लेने के लिए जुटे हुए थे। हालांकि, मांग के अनुसार बीज का वितरण नहीं होने से किसानों में आक्रोश था। इसे लेकर ई-किसान भवन में हंगामा जैसी स्थिति बनी हुई थी। बीज वितरण कर रहे अधिकारियों व कर्मियों से किसान कई बार उलझते नजर आए। चना के बीज का भी वितरण नहीं होने से किसान नाराज थे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि मांग के अनुसार बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीज लेने प्रखंड मुख्यालय आए किसान खाली हाथ न लौटे, इसलिए समन्व...