गढ़वा, सितम्बर 24 -- गढ़वा, हिटी। मांग के अनुरूप यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों की परेशानी एक महीने बनी रही। खाद मिलने की उम्मीद में किसान महीने भर पैक्स, लैंपस से लेकर दुकानों तक का चक्कर लगाते रहे। उसके बाद भी उन्हें पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिला। अब फसलों में यूरिया डालने का समय निकल जाने या आपूर्ति में सुधार के कारण अब यूरिया खाद की मांग भी कम होने लगी है। प्रशासन की ओर से भी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कारण धीरे-धीरे स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य होने लगी। फसलों में दूसरी मर्तबा खाद की जरूरत को देखते हुए अभी भी कमोबेश खाद की मांग है। मांग के अनुरूप नहीं होने से अभी भी कई इलाकों में कमोबेश अफरा तफरी है। मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं होने से विभिन्न प्रखंडों में यूरिया की खाद की किल्लत से किसान भारी परेशान रहे। व...