घाटशिला, जनवरी 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड की भूतिया पंचायत अंतर्गत मांगड़ोसोल गांव में जंगली हाथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर रात दो जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया और करीब दो एकड़ में लगी धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। वहीं हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम और ग्रामीण रातभर मुस्तैद रहे। 14 वनकर्मियों और 20 क्यूआरटी सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। जंगल के बीच बसे इस गांव में रात का नजारा किसी युद्ध स्तर के अभियान जैसा था, जहां चारों तरफ मशालों की रोशनी और पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। वनकर्मी जान जोखिम में डालकर हाथियों के करीब पहुंचकर उन्हें मशालों से डराते नजर आए। मांगड़ोसोल गांव मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। स्थानीय किसानों का कहना है कि वे पिछले दो व...