गुड़गांव, अप्रैल 23 -- सोहना। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिकारी की गैरहाजिरी में उनके एसीस्टेंट ने ज्ञापन लिया और सफाई कर्मियों को जल्द से जल्द उच्चाधिकारियों तक ज्ञापन भेज दिया जाएगा। बुधवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ शहर की सड़कों पर उतरते हुए अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन जताया। सफाई कर्मियों ने यूनिट प्रधान विक्रम की अध्यक्षता में एकजुट होकर शहर में रैली निकाली। रैली में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए वायदा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया। सभी कर्मचारी परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकजुट हुए और रैली निकालते हुए शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर पहुंचे। उसके बाद प्रदेश मुख्यमंत...