प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। लेखपाल संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर शनिवार को कुंडा के लेखपालों ने समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। आठ सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लेखपाल संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में शनिवार को कुंडा तहसील में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में लेखपालों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन किया। इसमें प्रारम्भिक वेतनमान ग्रेड पे 2000 से 2800 किए जाने, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एसीपी विसंगति दूर करने, बाइक भत्ता देने, स्टेशनरी भत्ता में बढ़ोत्तरी, पदनाम परिवर्तन, अंतरमंडलीय स्थानांतरण, पेंशन विसंगति दूर किए जाने समेत आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। पूरे दिन लेखपाल प्रदर्शन करते रहे। इस मौके पर लेखपाल संघ के...