लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने लिपिक संवर्ग की मांगों को लेकर भोजनावकाश में धरना प्रदर्शन कर कृषि मंत्री, प्रमुख सचिव कृषि और कृषि निदेशक को संबोधित ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी अरविन्द चौधरी को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और मंत्री अनूप कुमार चौधरी के नेतृत्व में भेजनावकाश में सभी कर्मचारी गेट पर एकत्र हुए। ज्ञापन में कहा है कि कृषि विभाग लिपिक संवर्ग की समस्याओं पर प्रशासन का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन मांगे नहीं मानी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मांगे ना माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मंडलीय संगठन मंत्री शुभम शुक्ला, मो. मतीन गौरी, अनुपम सिंह यादव, बनवारी लाल, सरोज कुशवाहा, धीरेन्द्र वर्मा, अभिषेक पांडेय, गुंजन वर्मा, रुकैया तबस्सुम सहित सभी लिपिक संव...