संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोंड समाज के लोगों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन पर प्रदर्शन किया। गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि गोंड जाति से संबंधित अधिनियमों और शासनादेशों के आधार पर जिला स्क्रुटनी कमेटी के निर्णयों को लागू किया जाए, ताकि गोंड (धुरिया) लोगों को गोंड जनजाति के प्रमाण पत्र जारी किए जा सके। गोंड समाज के डॉ. कन्हैया गोंड, राम लगन गोंड, रामानंद गोंड, धर्मेंद्र, श्रवण गोंड आदि नेताओं ने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के आदेश दिनांक 23 जून 2025 के अनुसार गोंड जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सक्षम अधिकारियों को आदेशित किया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ...