रामगढ़, मार्च 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना प्रबंधन के बीच 17 सूत्री मांगो को लेकर मंगलवार को परियोजना कार्यालय में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में संगठन की ओर से तीन वर्ष पूरा किए गए श्रमिकों को प्रमोशन देने, सीएमपीएफ को सैप से जोड़ने, सभी कमेटी जैसे पीसीसी, वेलफेयर आवास कमेटी में आरसीएमयू के सदस्यों को बैठाने, आरसीएमयू को कार्यालय देने, कॉलोनी में बिजली कटौती पर रोक लगाने सहित अन्य मांगो को रखा। प्रबंधन ने सभी मांगो पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ एलके राय, पर्सनल ऑफिसर दूबे पटेल, ओवरसियर चंद्रभुषण कुमार और यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष बिरेंद्र प्रसाद, रामबली चौहान, महेंद्र किशोर महतो, शाखा अध्यक्ष देवनंदन रजव...