बलरामपुर, जुलाई 2 -- प्रदर्शन बलरामपुर। मनरेगा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, भुगतान गड़बड़ी एवं प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों ने सदर ब्लॉक परिसर में एक बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन भेजकर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं तब तक वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। पचपेड़वा ब्लॉक के ग्राम पंचायत विशुनपुर नंदनगर में मनरेगा से बनाए गए तीन तालाबों की जांच में गड़बड़ियां सामने आई थीं, फिर भी खंड विकास अधिकारी द्वारा भुगतान कर दिया गया। इसी प्रकार पंचायत सचिव को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने पर नाराजगी जताते हुए एफआईआर वापसी और आरोपियों की रिहाई की मांग की गई। चूल्ह...