जहानाबाद, अगस्त 12 -- अरवल निज संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की 10 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरना का आयोजन सदर प्रखंड परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की। धरनास्थल से एक प्रतिनिधिमंडल ने अरवल जिला के प्रभारी मंत्री हरि साहनी से मुलाकात कर अपनी सभी लंबित मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। मांगों में सेवा शर्तों में परिवर्तन, पदोन्नति, वेतन विसंगति का निवारण और कार्यस्थल सुविधाओं में सुधार शामिल हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि हमारे धैर्य की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है अगर मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरनास्थल पर जिलासचिव मनोज कुमार ,जिलामंत्री मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष तसउवर सहित दर्जनों कर्मी शामिल हुए।

हिंदी...