आदित्यपुर, फरवरी 18 -- चांडिल, संवाददाता। 116 गांव विस्थापित एकता मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहदेव के नेतृत्व में विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चांडिल अंचल पुर्नवास कार्यालय पहुंचा। पुर्नवास पदाधिकारी के नदारद रहने पर विस्थापितों ने नाराजगी जाहिर की। विस्थापितों ने कार्यालय में प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ बैठक की तथा अपनी मांगों से उनको अवगत कराया। विस्थापित नेता चंद्र प्रकाश साहदेव ने कहा कि बगैर पुनर्वास के 116 गांवों को डुबाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। स्वर्णरेखा परियोजना के पुर्नवास स्थल में विकास का काम पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है। विस्थापितों की मांगों पर विचार नहीं होता है तो विस्थापित स्वर्णरेखा परियोजना के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को प्लॉट आवंटित कर उन्हें बसाया जाए, इसके बाद ही विभ...