मुरादाबाद, फरवरी 14 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार शाम बैंक कर्मी सिविल लाइन स्थित इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय पर इकट्ठा हुए और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने आगामी 24 और 25 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया। संरक्षक एसपी सिंह ने सरकार के बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। सचिव नवनीत कुमार ने बैंकों में खाली पदों पर भर्ती नहीं होने का हवाला दिया। राजीव विष्ट, यश चौधरी, अभिनव यादव, आशू चौधरी, महमूद हुसैन, धर्मराज, पुष्पेंद्र चौधरी, अनिल सिंह, सोनू शर्मा, तेजपाल सिंह, तपेश कुमार, संजय, भावना सिंह, रजनी, चंद्रिका, जगवीर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...