देहरादून, जून 6 -- राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड के ईपीएस-95 पेंशनर्स ने शुक्रवार को दून में परिवहन निगम मंडलीय प्रबंधक कार्यालय में बैठक की। उन्होंने सर्वप्रथम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य समन्वयक सुरेश डंगवाल ने संगठन की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मानसून सत्र में उनकी पेंशन बढ़ोतरी और मेडिकल सुविधाओं से संबंधित मांगों पर निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर टीएस बिष्ट, सुभाष शाह, दिनेश गुसाईं, प्रकाश विजल्वाण, दिनेश गुसाईं, संजीव डोभाल, भुवन चंद्र, पान सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...