कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। ऑल इंडिया पेंशनर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पेंशनर्स फोरम के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्ञापन भेजा। केंद्रीय संगठन की मांग पर भेजे ज्ञापन में कोरोनाकाल के पहले वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल किराये की छूट बहाली और कोरोना में मृत कर्मियों के परिवार के एक सदस्य को बिना किसी अवरोध के नौकरी देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कोरोना काल में 18 महीने के रुके वेतन का डीए देने, ईपीएस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन एक हजार से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपये करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...