लातेहार, मई 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित प्रभावित बेरोजगार ट्रक मालिक, चालक-उप चालक संघ के द्वारा शुक्रवार को 24 सूत्री मांगों को लेकर चंदवा स्थित सीसीएल राजहरा प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया। इससे पूर्व संघ के द्वारा तेतरियाखाड़ कोलियरी से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। रैली में बड़ी संख्या में ट्रक मालिक समेत कोलियरी से जुड़े लोग शामिल हुए। उक्त रैली तेतरियाखाड़ कोलियरी के समीप से निकलकर नगड़ा,तसतबार, बड़का बालूमाथ से रांची-चतरा मार्ग होते हुए चंदवा स्थित सीसीएल ऑफिस पहुंची। जहां संघ के द्वारा मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने कहा कि विगत दो माह से तेतरियाखाड़ कोलियरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर संघ के द...