प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन परिसर में शुक्रवार को नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभिन्न मांगों की सुनवाई करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद शफीक, सचिव अनिल कुमार सिंह ने विरोध के समय चर्चा करते हुए कि शहीदों की याद में संगठन ने आयोजन के बाद मजदूरों की समस्याओं पर आवाज बुलंद करने की तैयारी की है। दरसअल पंजाब के पठान कोट में प्रर्दशन के समय पांच कार्यकर्ताओं की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आठवें वेतन के समान मजदूरों को मानदेय देने की मांग की गई है। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष अनीस, शाखा मंत्री मनीष कुमार पांडेय, वीके तिवारी, केके तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...