देहरादून, सितम्बर 24 -- श्रीनगर। अखिल भारतीय मजदूर संघ ने मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने से नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है। अखिल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुनील, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर टाक, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार पारछा, प्रदेश प्रमुख महामंत्री मनोज कुमार सिरसवाल ने कहा कि बीते एक साल से पर्यावरण मित्रों की 9 सूत्रियां मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। कहा कि पर्यावरण मित्र लम्बे समय से नगर निगम में पर्यावरण मित्र को वर्ष 2011 से ईपीएफ को भुगतान किए जाने, पर्यावरण मित्रों का सामूहिक पांच लाख रूपये का बीमा किए जाने, गोल्ड़न कार्ड की सुविधा दिए जाने, आईकार्ड बनवाएं जाने, स्वच्छता उपक...