मुंगेर, फरवरी 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नगर निगम और नगर परिषद के अधीन कार्यरत सभी दैनिक, एनजीओ और स्थायी सफाई कर्मी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 28 फरवरी को बिहार विधानसभा के समक्ष पटना में प्रदर्शन करेंगे। पटना में आयोजित होने वाले प्रदर्शन की सफलता को लेकर मंगलवार को टाउन हॉल के सभागार में सफाई कर्मियों की बैठक हुई। कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सभी कर्मचारियों ने पटना में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करने की बात कही। महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने कहा कि 2018 से पूर्व से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी की सेवा स्थायी करने, सेवा स्थायी नही होने तक मानदेय 21 से 25 हजार प्रतिमाह भुगतान करने, निकाय कर्मियो को पारिवारिक पेंशन ...