समस्तीपुर, जनवरी 10 -- ताजपुर। ताजपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियों के साथ बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला। जुलूस के उपरांत हॉस्पिटल चौक पर प्रदर्शन के बाद सभा की गई। सभा की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। अपने संबोधन में उन्होंने ताजपुर बाजार के एक ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी के उद्भेदन में शिथिलता बरतने, इसी घटना में दुकान के कथित स्टॉफ मनीष पोद्दार को ताजपुर पुलिस द्वारा चार दिनों तक कस्टडी में रखकर थर्ड डिग्री टार्चर करने के बाद मुक्त करने, अंचल के एक राजस्व कर्मचारी रॉबिन ज्योति द्वारा रुपये लेते हुए वीडियो वायरल होने, बंगरा थाना के बहादुरनगर रहीमबाद में जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से पिता-पुत्र की मौत आदि मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य स...