धनबाद, जुलाई 15 -- निरसा। एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक सोमवार को निरसा स्थित गुरुदास भवन पार्टी कार्यालय में महेश मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष सह विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे। यूनियन के सचिव महेश मंडल ने कहा कि पिछले वर्ष एमपीएल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में गिफ्ट दिया था। लेकिन एमपीएल के अधीन कंपनियों के कामगारों को कुछ भी नहीं मिला। बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र एमपीएल प्रबंधक को दिया जाएगा। बैठक में यूनियन के आगम राम, टुनटुन मुखर्जी, केशव तिवारी, चंदन मंडल, दिगंबर तिवारी, प्रभु सिंह, मनोज मंडल, हराधन बाउरी, शंभू सिंह, शमीम अथर, बांकीम दास, आनंद महतो, विकास सिंह, फिरोज, तुलसी तिवारी, शंकर लोहार, सुब्रत तिवारी, मुन्ना यादव, रंजीत दे आदि थे।

हिंदी हिन्...