मधुबनी, जनवरी 29 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार शाम गृह रक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल गृह रक्षकहोमगार्ड परिषद से संघ के अध्यक्ष रघुनाथ यादव के नेतृत्व में विभिन्न मार्ग होते हुए समाहरणालय के पास पहुंचे। वहां आयोजित सभा को लोगों ने संबोधित किया। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई के सचिव विश्वनाथ यादव एवं केंद्रीय डेलीगेट सदस्य ललन प्रसाद यादव ने बताया कि गृह रक्षकों की 21 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन मशाल जुलूस निकाला गया। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों एवं संघ के प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों के साथ वार्ता हुई थी। वार्ता के महीनों बीत जाने के बाद भी समझौता के अनुसार कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ। होमगार्ड स्थापना दिवस पर 6 दिसंबर 2024 को महानिदेशक स...