गोपालगंज, जून 24 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड और अंचल कार्यालयों के लिपिकीय कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। बताया गया कि विरोध प्रदर्शन सरकार द्वारा नौ सूत्री मांगों की लगातार अनदेखी के खिलाफ किया जा रहा है। इस संबंध में लिपिक उमेश दुबे ने बताया कि सरकार लिपिक वर्ग के साथ लगातार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, जिससे राज्य भर के लिपिक कर्मियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से समान कार्य के लिए समान वेतन, प्रोन्नति में पारदर्शिता, समय पर वेतन निर्धारण, स्थानांतरण नीति में संशोधन, पदनाम परिवर्तन की स्पष्ट व्यवस्था, तथा संविदा और नियोजित कर्मियों के स्थायीत्व जैसी नौ सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से पहल की ज...